अंबामाता थाना क्षेत्र के बेदला-बड़गांव लिंक राेड स्थित पार्श्वनाथ कॉम्पलेक्स के दूसरे अाैर तीसरे माले पर फ्लैट नंबर 201 (रमैश जैन) और फ्लैट नंबर 301 (अनिल श्रीमाली) में मंगलवार दाेपहर काे दाे बदमाश दिनदहाड़े ताला तोड़कर जेवर-नगदी चाेरी कर फरार हो गए। प्राथमिक रूप से 10 लाख रुपए के जेवर अाैर नकदी चाेरी हाेना सामने अाया है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने चौकीदार को फ्लैट मालिक से मिलने की बात कहकर एंट्री कराई और दोनों ऊपर चले गए। सिर्फ 15 मिनट में ही दोनों फ्लैट पर हाथ साफ कर वापस चले गए। खास बात यह है कि जब बदमाश आए तब फ्लैट मालिक रमेश जैन की प|ी सपना जैन फ्लैट के नीचे ही बैठी थी। रमेश जैन ने बताया कि उनके घर से करीब 15 हजार रुपए की नकदी, 10 ताेला साेने के जेवर, वहीं अनिल श्रीमाली ने बताया कि उनके घर से करीब 15 ताेला साेने के जेवर चाेरी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी महेन्द्र पारीक सहित अंबामाता पुलिस जाप्ता पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज देखे।
कॉन्फिडेंस से आए थे बदमाश, किसी को शक भी नहीं हुआ
पार्श्वनाथ कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में मौका मुआयना करते पुलिस अधिकारी।
फ्लैट नंबर 201 : मेरे सामने ही बैग लेकर आए थे युवक
सपना जैन ने बताया, दाेपहर 2 बजे मैं कॉम्पलेक्स के नीचे बैठी थी। मेरे सामने ही दाे युवक अाए। दोनों के हाथ में काले रंग का बैग था। वे ऊपर गए अाैर करीब 15 मिनट बाद लौटे। तब भी उनके हाथ में बैग था। कुछ देर बाद मैं फ्लैट में गई ताे ताला टूटा था। अलमारी का लाॅक टूटा था अाैर जेवर गायब थे। चाैकीदार की डायरी देखी तो उसमें युवकों ने अपार्टमेंट में एंट्री का कारण हमसे मिलना ही लिखवाया था।
फ्लैट नंबर 301 : बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर
अनिल जैन ने बताया कि पति-प|ी दाेनाें घर पर नहीं थे। बेटी प्रेस के लिए कपड़े रखने गई थी। 15 मिनट बाद बेटा स्कूल से अाया तो घर का दरवाजा टूटा हुअा था। उसने सूचना दी तो सभी वहां पहुंचे। करीब 15 ताेला साेना था जो गायब है। इसमें से अाधे जेवर पुश्तैनी थे। कुछ बेटी की शादी के लिए रखा हुअा था। वारदात मात्र 15 मिनट के अंदर हुई।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे हैं : डीएसपी
दिनदहाड़े 2 फ्लैट से 10 लाख के जेवर-नकदी चोरी सबके सामने आए, 15 मिनट में चोरी कर भागे बदमाश