कश्मीर के डोडा में यात्री वाहन खाई में गिरा, 3 बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

जम्मू. डोडा जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन के खाई में गिर जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुमताज अहमद ने कहा- हादसा मरमत इलाके में हुआ। मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। बचाव दल ने 3 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है।


अधिकारियों ने बताया कि कुल 17 लोगों को लेकर यात्री वाहन क्लीनी से गोवा गांव की तरफ जा रहा था। दोपहर में करीब 3:25 बजे किश्तवार हाइवे पर एक अंधे मोड़ पर ड्रायवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद यात्रियों से भरी गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति की हालत भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय अस्पताल से उसे इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।